इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, गोमती नगर विस्तार-7, उ०प्र० कार्यालय पत्र संख्या-4/805/स्व0 शौ०/2022-23 दिनांक 10.07.2024 के क्रम में मा० उच्चतम न्यायालय में दाखिल रिट याचिका संख्या-324/2020 डा० बलराम सिंह बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया दिनांक 20.10.2023 के अनुपालन में प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में मैनुअल स्कैवेंजरों एवं अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण जनपद अम्बेडकरनगर के समस्त नगरीय निकायों सीमान्तर्गत स्थित समस्त-139 वार्डो में किया जा रहा है।
अतः कोई भी सर्वसाधारण दिनांक 31.08.2024 तक कार्यालय नगर पालिक परिषद/नगर पंचायत जनपद अम्बेडकरनगर में उपस्थित होकर अस्वच्छ शौचालय तथा मैनुअल स्कैवेंजरों की सूचना दे सकता है। जिससे इनका नियमानुसार सर्वेक्षण / चिन्हीकरण का कार्य पूर्ण किया जा सके।
(डा० सदानन्द गुप्ता) अपर जिलाधिकारी, (वित्त एवं राजस्व), अम्बेडकरनगर। 24/08/24