इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
एंटी करप्शन अयोध्या की टीम ने लेखपाल को रिश्वतखोरी के 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार हुआ। बता दें कि लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा भीटी तहसील में तैनात था लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा महरुआ थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव के पास से लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा की गिरफ्तारी हुई।