इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अलीगंज थाने के तीन सिपाहियों को एसपी डॉ कौस्तुभ ने थाने की गोपनीयता भंग करने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। तीनों सिपाहियों पर यह कार्रवाई ट्रक काटते एक कबाड़ी के पकड़े जाने के बाद हुई। उससे मिलीभगत की शिकायत मिली थी। कई अन्य तरह के आरोप भी थे। एसपी ने निलंबन की पुष्टि की है।