इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) गन्ने के खेत में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो चुकी हैं। जबकि पुलिस मौत के कारणों व आरोपियों के तह तक पहुंचने में लगी हुई है। बताते चलें कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सीहमऊ मोलना पुर गांव के पास एक गन्ने के खेत में 26 वर्षीय अज्ञात युवक की शव सोमवार को पाया गया। जिसकी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा सम्मनपुर थाना अध्यक्ष राजेश सिंह तथा अन्य पुलिस टीमों ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्ट मार्टम हाऊस भेज दिया। शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि इसकी हत्या कर दी गई है लेकिन वहीं मौत का कारण की गुत्थी पुलिस सुलझाने मे लगी है। लोगों का मानना है कि कही प्रेम प्रसंग के चलते हत्या न कर दी गयी हो। युवक की मौत का कारण तमाम सवालों को जन्म दे रहा है फिलहाल आरोपो पर तभी विराम लगेगा जब पुलिस इस मामले की जल्द से जल्द पुलिस पर्दाफाश कर देगी। किस कारण से युवक की हत्या हुई और किसने हत्या की पुलिस खंगालने मे लगी हुई है।
![](https://ashabharti.com/ofoomtyk/2024/08/crafto_1724640729933.png)