इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों अराजी देवारा,माझाकम्हरिया, सिद्धनाथ आदि गांवों में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। प्रसाद कुर्मी का पुरवा में सम्पर्क मार्ग के ऊपर पानी बह रहा है जहां आने- जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है । मालूम हो आराजी देवारा के प्रसादकुर्मी का पुरवा में उच्च प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है। बाढ़ का पानी बढ़ने से लोग बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं बच्चे लगभग 3 महीने तक स्कूल नहीं जा पाते हैं । बंधे से स्कूल तक जाने वाला रास्ता जो कि माझा कम्हरिया को जोड़ता है अभी तक पुल नहीं बना है।गन्ने एवं धान की फसल डूब गयी है बंधे से गांव तक जाने में लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। बीमार होने की स्थिति में या जरूरी काम या रोजमर्रा का सामान लेने हेतु आने -जाने में काफी दिक्कत होती है बंधे पर मेडिकल कैंप नहीं लगा है। पशुओं के चारे की काफी दिक्कत होती है लोग अपने जानवरों को दूर- दराज के इलाके में चराने के लिए ले जाते हैं। माझा कम्हरिया, निषाद बस्ती में कटान जारी है कटान रोकने हेतु प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन यादव ने बताया कि हर वर्ष बाढ़ का पानी आता है लेकिन इसका कोई स्थायी निदान नहीं किया जाता है।बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में बाढ़ आने से पहले नदियों में जमी गाद साफ की जाये,बंधे से संपर्क मार्ग को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जाये, इलाक़े में रैन बसेरे का निर्माण एवं दवा इलाज हेतु अस्पताल की व्यवस्था, सामूहिक भोजनालय, सामूहिक शौचालय का निर्माण किया जाये तो लोगों को सहूलियत मिलने लगेगी।