इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर:(आशा भारती नेटवर्क) जिले के चलते फिरते ब्लड बैंक कहे जाने वाले रक्तमित्र सूरज गुप्ता प्रबंधक संकल्प मानव सेवा संस्था उपाध्यक्ष निफा उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद बाडर के समीप नगर पंचायत अतरौलिया में हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ रक्तदान कैम्प कार्यक्रम के संयोजक निफा सचिव अम्बेडकरनगर विकास यादव उपाध्यक्ष संकल्प मानव सेवा संस्था निफा सचिव आज़मगढ मनीष सोनी जिलाध्यक्ष संकल्प आज़मगढ के नेतृत्व मे हुआ चालीस यूनिट ब्लड डोनेशन उक्त कार्यक्रम में दो ब्लड बैंको बुलाई गई संयुक्त जिला चिकित्सालय अम्बेडकरनगर ब्लड बैंक मंडलीय चिकित्सालय आज़मगढ ब्लड बैंक रक्तदाताओ ने बड़े गर्व महसूस करते हुए रक्तदान किए आकाश, अंगद,अरुण, मोहम्मद फैजान,मजीद विनोद, अमित, रवि,लवकुश,अनुराग, उत्कर्ष, विरेन्द्र, प्रवेश, मुकेश, अशुद्ध,विश्वरूप,विशाल, मदन,अमित सिंह, राकेश, श्रवण,प्रदीप, किसान, अवधेश राहुल, विकास मोनू,शिव शंकर, राम लखन, विकास कुमार, प्रेम नाथ,राकेश मधेशिया, सूरज प्रताप, विपिन, मुकेश, सुनील आदि रक्तवीरो ने रक्तदान किए अम्बेडकरनगर ब्लड बैंक परिवार से डाक्टर रविविक्रम,अमित, राजेंद्र चौहान मधुशुदन यादव, अर्शीया, सुनील ,बजरंगी वैन चालक राजू मौजूद रहें आज़मगढ ब्लड बैंक परिवार से का राजेंद्र यादव डाक्टर संतोष सरोज ,प्यारो डाली पाण्डेय, दिपक राय आदि के द्वारा कैम्प सम्पन्न हुई।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360