इस न्यूज को सुनें
|
गोदाम में अंधेरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।कृषि भवन की बिल्डिंग बहुत जर्जर अवस्था में पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिल्डिंग की मरम्मत सुनिश्चित कराएं। विकासखंड में बने शौचालय के आसपास लगी झाड़ियो की साफ सफाई तथा संपूर्ण परिसर को नियमित साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी एवं एपीओ उपस्थित पाए गए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विकास खंड में पब्लिक के लिए बैठने की व्यवस्था तथा पीने हेतु पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्राम विकास अधिकारियों से उनके द्वारा कराया जा रहे कार्यों से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया गया। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतो में चल रहे कार्यों (जहां पर ज्यादा मजदूर लगे हो) की टॉप 3 लिस्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बीएमएम को निर्देशित किया गया कि गांव में जाकर रोजगार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।जिलाधिकारी ने विकासखंड में उपस्थित आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया और समस्या के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि सभी आधिकारी/कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित रहे।