इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 27 अगस्त 2024: जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा की गई। बैठक में आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर के कार्यों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवम् योगा वैलनेस सेंटर्स के संचालन, निर्माणाधीन आयुष चिकित्सालयों की स्थिति आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने सभी निर्माणाधीन चिकित्सालयों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु नियमित स्थलीय निरीक्षण करने के लिए संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया गया तथा योगा पार्क में सही समय से योग कैंप आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी चिकित्सालय में नियमित सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित रखने के साथ ही सभी कर्मचारियों को अपने अस्पताल में नियमित समय से उपस्थित रहने व जनता/मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सालय में दवावों की उपलब्धता सहित विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा आयुष विभाग संबंधी विभिन्न बिंदुओं के प्रगति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में अनाधिकृत रूप से किसी भी चिकित्सालय का संचालन न हो, नियमानुसार पंजीकृत चिकित्सालय ही संचालित हों। उन्होंने कहा कि अभियान चलाएं और यदि जनपद में कहीं पर अपंजीकृत अथवा अनाधिकृत रूप से संचालित चिकित्सालय पाया जाता है तो उसके संचालकों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित आयुष विभाग के प्रभारी चिकित्सक, फार्मासिस्ट इंचार्ज एवम् जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।