इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) कटेहरी बाजार के लोगों को जाम से छुटकारा मिल सकता है। अयोध्या हाईवे पर यात्रा करने वालों को जाम का दंश झेलने से छुटकारा मिल सकता है। इसकी पहल स्थानीय विधान परिषद सदस्य ने किया और शासन को प्रस्ताव भेजा है।
शासन ने प्रस्ताव को संज्ञान में ले लिया है। जल्द ही कटेहरी बाजार में बाईपास के निर्माण को मंजूरी मिलेगी। अकबरपुर अयोध्या हाईवे की कटेहरी बाजार में बाईपास निर्माण के लिए एमएलसी हरिओम पांडेय की ओर से दिए गए प्रस्ताव को शासन ने संज्ञान में ले लिया है। शीघ्र ही बाईपास निर्माण की स्वीकृति मिलने की संभावना है। जौनपुर, आजमगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों को कटेहरी बाजार से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है। वाहनों के जाम में फंसने से बाजार वासियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। विधान परिषद सदस्य ने बताया कि कटेहरी बाजार में जाम की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री से बाईपास निर्माण की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा था। शासन की ओर से पुन: प्रस्ताव मांगा गया तो फिर से भेज दिया है। सम्भावना है कि अगस्त महीने के अंत तक बाईपास निर्माण की स्वीकृति के साथ ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
77.48 करोड़ रुपए आंकलित है लागत, 3.800 किमी होगा बाईपास
भेजे गए नए प्रस्ताव के अनुसार कटेहरी में बाईपास का निर्माण 77.48 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा। इस बाईपास की कुल लंबाई 3.800 किलोमीटर होगी। बाईपास निर्माण में कई गांव की जमीन लोक निर्माण विभाग को अधिग्रहित करनी पड़ेगी। बाईपास के निर्माण से बाजार वासियों को बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ होगा। एमएलसी ने बताया कि पहले बाईपास का प्रस्ताव सात-सात मीटर का था और बीच में डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव था। नए प्रस्ताव में बाईपास की चौड़ाई पांच-पांच मीटर होगी, बीच से डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा।
टूटने से बचेगा लोगों का घर
कटेहरी बाजार में बाईपास निर्माण से दर्जनों दुकानदारों, व्यापारियों तथा निवासियों के बनाए गए उनके सपनों का घर टूटने से बच जाएगा, जिससे उन्हें भारी आर्थिक लाभ पर पहुंचने के साथ ही उनकी बहुत पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।