इस न्यूज को सुनें
|
ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किये जाने का जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने निर्देश दिया।
अंबेडकर नगर 29 अगस्त 2024।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट के समस्त पटल प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी पटल प्रभारियों को अपने अपने पटल से संबंधित कार्यवाहियों को पूरा करते हुए पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कागजों की बचत के साथ ही शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस में किसी भी समय निर्धारित दस्तावेज को खोलकर देखा जा सकता है। जिससे भविष्य में पेपरलेस कार्य को बढ़ावा दिया जा सके। ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रथम चरण में राजस्व विभाग को जोड़ा जा रहा है। इसके बाद अन्य विभागों को भी जोड़ा जाएगा। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने ई-आफिस की प्रगति से जिलाधिकारी को बताया। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित किसान दुर्घटना बीमा, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दैवीय आपदा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि योजनाओं की जानकारी ली तथा समस्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रकरण किसी भी पटल पर लंबित न रहे।
बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमरेंद्र प्रसाद, कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो के कर्मचारी गण तथा अपर जिला सूचना आधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ।