इस न्यूज को सुनें
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2024-25 के अनुपालन में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 29.08.2024 को बाल सम्प्रेक्षण गृह, अयोध्या में “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं महिला शरणालय, अयोध्या का निरीक्षण माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के निर्देशानुसार गठित शेल्टर होम्स निरीक्षण समिति द्वारा किया गया। इस विधिक साक्षरता शिविर में श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, श्रीमती ज्योत्सना मणि यदुवंशी, अपर सिविल जज, (सी०डि०)/ए०सी० जे०एम, श्री अभिषेक सिंह, सिविल जज (जू०डि०) टाण्डा/जे०एम०, जि०वि०से०प्रा० के कर्मचारी, पी०एल०वी, सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारीगण तथा बाल अपचारियों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर बोलते हुये श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है। दुनिया भर में हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान व कालजयी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह, जिन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया। उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिये 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी आयु व वर्ग के लोग विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेते हैं जैसे मैराथन, कबड्डी, बास्केटबाल, हाकी आदि यह दिन न केवल लोगों के लिये मनोरंजन के रूप में आता है बल्कि एक व्यक्ति के जीवन में खेल की भूमिका के बारे में भी जागरूकता फैलाता है। हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में समय-समय पर खेल के क्षेत्र में अनेक विशिष्ट प्रतिभाए निकलकर सामने आई हैं तथा उन्होंने अपनी आसाधारण क्षमता से देश एवं विदेशों में भरपूर सम्मान व ख्याति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि देश में अनेक क्षमतावान प्रतिभायें मौजूद हुई हैं, बस आवश्यकता है उन्हें उचित मार्गदर्शन, माहौल व सुविधाएं उपलब्ध कराने की हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में समय-समय पर खेल के क्षेत्र में अनेक विशिष्ट प्रतिभाए निकलकर सामने आई है तथा उन्होंने अपनी आसाधारण क्षमता से देश एवं विदेशों में भरपूर सम्मान व ख्याति अर्जित की है। खेल खेलने से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और हमें कठिनाईयों से निपटने की ताकत मिलती है। इसके अतिरिक्त इसे मनाने का एक उद्देश्य यह भी है कि देश के युवाओं को खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने एवं खेलों में अपना करियर बनाने के लिये हमें प्रोत्साहित किया जा सके। जिससे वे खुद तो तरक्की करें ही साथ ही साथ खेलों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वे देश का नाम ऊँचा करके राष्ट्रीय गौरव भी बढ़ा सकें। इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना मणि यदुवंशी, अपर सिविल जज (सी०डि०) / ए०सी० जे०एम०, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर एवं किशोर अपचारी आकाश राजभर के मध्य शतरंज का खेल खेला गया जिसमें सम्मानित न्यायिक अधिकारी महोदया विजयी रहीं। न्यायिक अधिकारी महोदया द्वारा उपस्थित सभी किशोर अपचारियों को खेल के महत्व एवं लाभ के प्रति जागरूक किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एन०आई० एक्ट की धारा 138, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक / पारिवारिक वाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकर वाद, विद्युत्त अधिनियम से संबन्धित वाद, श्रम वाद एवं भूमि अध्याप्ति वाद राजस्व वाद आदि सहित अन्य प्रकार के वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण किया जाना है।
अतः जनपद के सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने अधिक से अधिक संख्या में वाद सुलह समझौता के माध्यम से नियत कर निस्तारित करवायें एवं राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.09.2024 का लाभ उठायें।