इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 29 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) स्वामी विवेकानंद युवा सशक्ति योजना अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय बैजपुर,भीटी, अंबेडकर नगर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग, उत्तर प्रदेश, डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने टेबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ किया तथा राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय बैजपुर,भीटी, अंबेडकर नगर के साथ जिले के अन्य छः विद्याालयों के पात्र लाभार्थी छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। इस अवसर पर राजकीय पालीटेक्निक बैजपुर भींटी अम्बेडकर नगर के 133 विद्यार्थियों एवं अन्य संस्थाओं के 400 से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी द्वारा छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाए जाने हेतु इस योजना का संचालन किया जा रहा है, जिससे युवाओं को शिक्षणअधिगम में सहायता मिल रही है ।
इस अवसर पर एम0एल0सी0 डॉ हरिओम पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, उपजिलाधिकारी शशि शेखर, उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल तथा संस्था के प्रधानाचार्य एस०के० बसन्त, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगंण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।