इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) स्पेशल टास्क फोर्स ने जिले की एक और परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका को फर्जी बीएड प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करते पकड़ा है। एसटीएफ की जांच में फर्जीवाड़ा मिलने के बाद बीएसए ने संबंधित शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इससे पहले दो अन्य शिक्षिकाओं को भी नोटिस एसटीएफ की जांच के बाद बीते दिनों जारी किया गया था।
दो अन्य शिक्षिकाओं पर लटकी तलवार
अकबरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के गौरा में तैनात प्रधानाध्यापक मानधाता तथा प्राथमिक विद्यालय बरौरा में तैनात शिक्षिका सरोजलता पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। लखनऊ एसटीएफ ने इन दोनों शिक्षिकाओं की बीएड डिग्री की भी जांच कराई थी। दोनों शिक्षिकाओं ने दून इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से बीएड की डिग्री हासिल करने का जिक्र करते हुए संबंधित प्रपत्र नौकरी में लगाया था। एसटीएफ ने जांच कर पाया कि दून युनिवर्सिटी का नाम अनुरक्षित विश्वविद्यालयों की सूची में नहीं है। यह संस्थान यूजीसी द्वारा अधिसूचित किसी भी प्रकार की डिग्री जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है। ऐसे में इस फर्जी डिग्री के आधार पर दोनों शिक्षिकाओं द्वारा नौकरी किए जाने का मामला एसटीएफ ने पकड़ा था। इसके बाद बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को बीते दिनों नोटिस जारी कर जवाब मांगा। शिक्षिकाओं ने एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है, जिससे जवाब दिए जा सके।