इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अकबरपुर थाना क्षेत्र में शहजादपुर फौव्वारा तिराहा के पास भगवान श्रीराम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई की। प्रतिमा की मरम्मत के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे नया वस्त्र पहनाया और विधिवत पूजा पाठ किया।
तीन दिन पहले एक मानसिक विकार से ग्रस्त युवक ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर चढ़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठे। लेकिन प्रशासन ने प्रतिमा को शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया।
पुलिस ने युवक को थाने लाकर उसकी हिरासत की और प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करवाई। मरम्मत के बाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा की साफ-सफाई की, उसे नया वस्त्र पहनाया। इस अवसर पर सीओ सदर, देवेंद्र कुमार ने प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर पूजन किया। प्रशासन की तत्परता और बजरंग दल की सक्रियता ने इस धार्मिक स्थल को फिर से व्यवस्थित और सम्मानित किया।