इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जयप्रकाश गुप्ता ब्यूरो चीफ/अयोध्या। अयोध्या में एक प्रेमिका को अपने प्रेमी से ब्रेकअप करना महंगा पड़ गया। नाराज प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या कर उसका शव थाना गोसाईगंज क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर में फेंक दिया गया। युवती का शव कई दिन पुराना होने से शव सड़ गल कर कंपोस्ट हो गया था। जिससे उसमें कीड़े पड़ गए थे। मृतका आरोपी से ब्रेकअप कर दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी। जिससे नाराज पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। शव की शिनाख्त मृतका सविता 21 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर के रूप में हुई। मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में धारा 103 (1) बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार पुत्र लहुरी, देवकली, कूड़ेभार, सुल्तानपुर को महादेवा मन्दिर रोड कस्बा गोसाईगंज से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से मृतका का मोबाइल बरामद किया गया है।
एसएसपी राजकरन नैयर पूर्व परिचित के द्वारा किसी घटना से क्षुब्ध होकर हत्या की गई है। परिवार से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछ-तांछ में आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है।