इस न्यूज को सुनें
|
पहितीपुर में गउवा चरावन मेला में निकली राधा-कृष्ण झांकी जागरण
अंबेडकरनगर : पहितीपुर बाजार में
शुक्रवार को एक दिवसीय गउवा चरावन मेला लगा। मेले में रथ पर राधा-कृष्ण की झांकी निकाली गई। यह मेला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चौथे दिन प्रत्येक वर्ष लगता है। श्रवण क्षेत्र मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग टांडा-बांदा एवं पुरानी बाजार से होते हुए शिवालय मंदिर पर शोभायात्रा समाप्त हुई। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण के अलावा शिव-पार्वती, हनुमानजी, कंस झांकियां शामिल रहीं।