इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गौ तश्कर के आरोपियों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर किया हमला, सुबह सीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंची फोर्स
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अपराधियों सहित गौकशी के आरोपियों व पुलिस बल पर फायरिंग करने वाले अपराधियों की तलाशी के दौरान फरार अपराधियों से दूरसंचार पर सम्पर्क करने वाले दो संदिग्धों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस बल देख हड़कंप मचा
सुबह सैकड़ों की संख्या में पहुँची पुलिस को देख गांव में हड़कंप मच गया जहाँ नौजवान युवक गांव से फरार हो गए तो वहीं पुराने अपराधी भी गांव छोड़कर फरार हो गए ग्रामीणों ने बताया कि गौकशी के पुराने अपराधी मुम्बई दिल्ली आदि जगहों पर कमाने चले गए हैं।
थानाध्यक्ष की हो रही सराहना
इब्राहीमपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय द्वारा लगातार अपराधियों की नकेल कसी जा रही हैं जिससे क्षेत्र में काफ़ी सराहना हो रही है,सूत्रों के अनुसार पुलिस गोकशी होने की सूचना के बाद लगातार प्रयास में थी आखिर मेहनत रंग लाई शातिर अपराधी पकड़े गए वहीं अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय के आगमन के बाद से अपराध पर लगाम लग रहा है, अपराध में बहुत कमी आई है ऐसे पुलिसकर्मियों की वजह से ही कानून व्यवस्था चाकचौबंद रहता है व्यवहार कुशल थानाध्यक्ष के रहते अपराध पर अंकुश लगा है।
क्या कहा क्षेत्राधिकारी ने
शुभम कुमार ने बताया कि एक दिन पहले गोकशी के आरोपियों को पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई थी उक्त मामले में दो अपराधी जेल भेजे गए वहीं अन्य दो की तलाश की जा रही हैं, पुराने अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही दो सन्दिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दबिश के दौरान क्षेत्राधिकारी ने मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था