इस न्यूज को सुनें
|
अबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बीते शनिवार को एक किशोर के ऊपर लामबंद होकर हमलावर हुए गैर समुदाय के युवकों द्वारा उसे बेरहमी से पीटा गया। घटना बीती रात्रि लगभग 9:30 बजे रपटा पूल उर्दू बाजार के पास घटित हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता और बूथ अध्यक्ष रजनीश कन्नौजिया के लड़के की गैर समुदाय के कई मनबढ़ दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व हमलावर लड़के भाग गए। डरा सहमा किशोर भी लगभग तीन घण्टे तक लापता रहा । भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में पहुंची नगर टीम ने कोतवाली पहुंचकर विरोध जताते हुए कार्यवाही की मांग की । घटनास्थल पर पहुंचकर सीओ अजेय कुमार शर्मा,कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।वही पुलिस प्रशासन और भाजपा नगर टीम के आनंद जायसवाल, विकाश निषाद, कृष्ण गोपाल गुप्त,आशीष सोनी,मनोज पांडे,मनीष जयसवाल की सक्रियता से लड़का बरामद हो सका।पीड़ित किशोर ने अपनी आपबीती कोतवाल को बताई। वही पीड़ित के पिता रजनीश कन्नौजिया ने बताया कि मेरा पुत्र शनिवार रात्रि को रपटा पूल के पास से अपने पुराने घर जा रहा था। तभी पुल के पास मोहम्मद सैफ पुत्र सलीम, फैजान पुत्र सलीम,आमिर,अब्बास,साहिल,मोहम्मद जैद,मोहम्मद अनस,मोहम्मद जुनैद पुत्र सईद, मोहम्मद अरमान,सलीम आदि के निवासी गण वाजिदपुर द्वारा एक राय होकर मारा पीटा गया। दबंगो ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मेरे घर भी आकर गाली गलौज किया था।पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई हैं।