इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) सिंचाई खण्ड टांडा के अंतर्गत आने वाली नहर अमरौला माइनर टांडा समांतर नहर के किमी.19.400 के राइट बैंक से निकलती है ,माइनर की कुल लंबाई 5.200 किमी. है ,हेड डिस्चार्ज 10 क्यूसेक है,कुल सीसीए 638 हैक्ट. है, पीपीए 427 हेक्ट. है नहर की टेल तक पानी पहुंचाया गया उक्त नहर में पूर्व में भी टेल तक पानी पहुंचाया गया था,पुनः कृषकों द्वारा मांग गई की नहर की टेल तक पानी पहुंचाया जाए,कृषकों की मांग को देखते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों से अमरौला माइनर की टेल भाग में पानी पहुंचाया गया जिससे लगभग 7 गांवों के लगभग 750 कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई।