इस न्यूज को सुनें
|
जयप्रकाश गुप्ता ब्यूरो चीफ
हैदरगंज अयोध्या। अयोध्या में महिला प्रधान समेत कई महिलाओं और दो से तीन युवक ने एक बुजुर्ग की रास्ता विवाद को लेकर जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाएं बुजुर्ग को लात-घूसों से पीटती हुई दिखाई दे रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान समेत मारपीट में शामिल अन्य महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वायरल वीडियो थाना हैदरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रखौना पूरे सोनौरा गांव का बताया जा रहा है। जहां रास्ते की दीवार को लेकर ग्राम प्रधान सहित पूरे परिवार ने मिलकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई कर दी।
मामले में बुजुर्ग के परिजन की शिकायत पर मुकदमा पर पुलिस ने मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस बुजुर्ग व्यक्ति की महिलाओं समेत युवकों द्वारा पिटाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि उस बुजुर्ग का एक हाथ नहीं है। वायरल वीडियो में बुजुर्ग को गिराकर पीटते व धकेलते हुए दिखाई दे रहा है। एक युवती बुजुर्ग को बचाने के लिए चिल्ला रही है और कह रही है कि हमारे बाबा के सिर पर ईट से मार रहे हैं। इतना कहते हुए जोर-जोर से चिल्ला रही है।
प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज अरशद खान से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि मारपीट का वायरल वीडियो सही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाली महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।