इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ। (आशा भारती नेटवर्क) राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान में तृतीय वर्ष की छात्रा थी अनिका रस्तोगी ( उम्र 21 वर्ष ) , सूत्र बताते हैं कि कल रात करीब 9 बजे रात्रि को अनिका ने डिनर लिया और अपने कमरे में वापस आई।
करीब 10 बजे उसकी रूम मेट जब वापस हॉस्टल आई तो दरवाजा खटखटाया लेकिन न खुलने पर उसने इसकी जानकारी वार्डन को दी । दरवाजे को तोड़ कर खोला गया तो देखा कि अनिका फर्श पर अचेत पड़ी थी ।
आनन फानन में एंबुलेंस से उसे अपोलो हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । विधि संस्थान के प्रवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि छात्रा बहुत होनहार लड़की थी खुद उन्होंने उसे पढ़ाया है और ऐसा लगता है कि अनिका को हार्ट अटैक आया था ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक की ही बात सामने निकल कर आई है।
हालांकि जानकारी के बाद लखनऊ के कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर और आशियाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छात्रा के कमरे की गहराई से पड़ताल की ।पुलिस के अनुसार छात्रा को पहले भी हार्ट से संबंधित दिक्कत थी और उसकी सर्जरी भी हो चुकी थी लेकिन यहां सबसे बड़ी बात जो निकल कर आ रही है यदि छात्रा का कोई हार्ट से संबंधित मेडिकल ग्राउंड था तो क्या कॉलेज प्रशासन उससे अनजान था ? क्या छात्रा का ईलाज कहीं से चल रहा था उसको कोई मेडिकल गाइड लाइन मिली थी ? खबर लिखे जाने तक छात्रा का परिवार लखनऊ आ चुका था और पोस्टमार्टम के बाद उसे वापस नोएडा ले जाने की तैयारी हो रही थी ।