इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। 02 सितंबर, 2024।(आशा भारती नेटवर्क) क्षेत्र में अर्से से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेच कर लाभ कमाना तस्करों को महंगा पड़ा है। इस मामले में बसखारी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सोमवार को इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने सक्षम न्यायालय में पेश किया है और वहां से इन सभी को जेल भेज दिया गया है।
बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि गैंग लीडर रामकेश पुत्र रामदेव निवासी वासुदेव नगर किछौछा व गैंग सदस्य अनीस कुमार पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम जैनापुर थाना जलालपुर हाल पता वासुदेव नगर किछौछा, फकरे आलम पुत्र अलाउद्दीन निवासी दरगाह रसूलपुर थाना बसखारी और मो आलम पुत्र मो मुस्लिम निवासी चुंगी दरगाह थाना बसखारी समेत चार तस्कर जो सभी अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं। ये सब लोग गैंग बनाकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करते है। नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की ओर से गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदित कराकर अभियोग पंजीकृत करने का आदेश बसखारी थाने को दिया गया था। इसी क्रम में चार तस्करों के खिलाफ उप्र गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है और सक्षम न्यायालय में पेश किया गया है।