इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 3 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 सितंबर 2024 को जनपद अंबेडकर नगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत एमएलसी डॉ० हरिओम पांडेय व जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कार्यक्रम स्थल ग्राम हीड़ी पकड़िया, तहसील भीटी का सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, कार्यक्रम स्थल तक जन सामान्य के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने आदि सहित समस्त कार्यों को अपेक्षित समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मा० एमएलसी डॉ0 हरिओम पांडेय व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की गई तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग , खंड विकास अधिकारी भीटी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।