इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
दुकान में रखा करीब पचासों लाख रुपए का कपड़ा जलकर हुआ राख।
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद मुख्यालय पर शहजादपुर नई सड़क पर स्थित स्टेटस गारमेंट में एसी ब्लास्ट होने से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची अकबरपुर थाने की पुलिस और दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से लगभग 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर नई सड़क पर स्थित स्टेटस गारमेंट पर बुधवार दोपहर को गर्मी के कारण अचानक एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई। देखते-देखते ही आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरे दुकान में धुंआ भर गया। आग लगने की सूचना पर सीओ अकबरपुर के नेतृत्व में फायर और पुलिस के जवान आग बुझाने में जुट गए हैं। लगभग दो घंटे क़ी कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान में लगी एसी के ब्लास्ट होने से आग लगी थी। पुलिस और फायर के जवान ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है।