इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले की स्वाट टीम एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बाइक चोरों के एक गैंग से सांठगांठ होने का आरोप स्वाट टीम के सिपाही पर लगा है। चर्चा है कि चोरी की बाइक का प्रयोग सिपाही द्वारा किया जा रहा था। मामला सामने आते ही एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। उधर अहिरौली पुलिस ने इसी गिरोह का अब पर्दाफाश करते हुए चोरी की चार बाइकें बरामद की हैं।इसमें एक किशोर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी फरार हैं।जिले की स्वाट टीम पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। मुकदमा भी दर्ज हुआ है। दरअसल स्वाट टीम के सिपाहियों व दरोगा को कहीं भी छापा मारने व कई अन्य तरह की छूट रहती है। इसी अधिकार का वे अकसर दुरुपयोग करते हैं। ताजा मामला बाइक चोरों से मिलीभगत को लेकर सामने आया है। चर्चा है कि एक बाइक चोर गैंग की खबर होने के बाद भी स्वाट टीम का एक सिपाही कार्रवाई करने के बजाए चोरी की बाइक लेकर घूमता रहा। यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया। सिपाही विकास ओझा को निलंबित कर दिया गया। हालांकि एसपी डॉ. कौस्तुभ का कहना है कि चोरी की बाइक लेकर घूमने की बात नहीं थी। गैंग की जानकारी होने के बाद भी लापरवाही बरती गई, इसके चलते निलंबित किया गया है।उधर इसी प्रकरण से जुड़े बाइक चोर गैंग का अहिरौली पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार किशोरों व युवाओं द्वारा अपराध करने के लिए चिंगारी गैंग सक्रिय है। इसी गैंग के एक 17 वर्षीय सदस्य को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद हुईं। पकड़े गए किशोर का बड़ा भाई तथा अहिरौली थाना क्षेत्र का एक अन्य आरोपी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार इन दोनों की उम्र करीब 18 वर्ष है। एसओ अहिरौली ने बताया कि चोरी की एक बाइक बीते दिनों सीएचसी कटेहरी से चोरी की गई थी।