इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा नाको, भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन मे Intensified Campaign ‘4 की बात” के अर्न्तगत निर्धारित गतिविधियों की कार्ययोजना के कम मे एच०आई०वी०/एड्स भयावह बीमारी के संक्रमण के रोकथाम से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार हेतु कल दिनॉक 04 सितम्बर 2024 को राम अधार नर्सिंग कालेज टाण्डा अम्बेडकरनगर मे डा० गौतम मिश्रा जिला क्षयरोग अधिकारी के नेतृत्व मे फ्लैश मॉब गतिविधि का आयोजन किया गया था। कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एच०आई०वी०/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के कम मे विभिन्न गतिविधियाँ यथा-नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता तथा रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। प्रत्येक गतिविधि मे प्रतिभाग करने वाले 05-05 प्रतिभागियों को टी-शर्ट के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र तथा तीनों गतिविधियों मे प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ पुरस्कार स्वरूप मोमेन्टों प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर डा० गौतम मिश्रा जिला क्षयरोग अधिकारी, अखलाक अहमद जिला कार्यक्रम समन्वयक, सुधीर कुमार सिंह परियोजना प्रबंधक टी०आई०, के०के० सिंह व के०पी० मौर्या, आई०सी०टी०सी०,के०के० यादव सुरक्षा क्लीनिक, प्रवीण कुमार गुप्ता आदि सहित विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।