इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 5 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में संभावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। जनपद में मुख्यमंत्री जी का भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 08.09.2024 को कार्यक्रम/सभा स्थल हीडी पकडिया, ब्लाक व तहसील भीटी अम्बेडकर नगर में जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा उसके उपरान्त जनसभा को सम्बोधित किया जाना सम्भावित है। माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु मजिस्ट्रेट/ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए सभी मजिस्ट्रेट/ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन अधिकारियों को जो भी कार्य दिए गए हैं वह अधिकारी अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम दिवस से एक दिन पूर्व अपने ड्यूटी स्थल को देख ले, जिससे किसी प्रकार के असुविधा न हो।
कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, एंटी लारवा छिड़काव, फॉगिंग, आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, यातायात आदि व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डीएफओ डॉ.उमेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, ड्यूटी पर लगाएंगे मजिस्ट्रेट तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।