इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) दिनांक 30 और 31 अगस्त 2024 को अलवर, राजस्थान में कॉम्बैट फाइट फेडरेशन (रजि०) के द्वारा ओपन इंटरनेशनल कॉम्बैट मार्शल आर्ट लीग का आयोजन हुआ।
इस आयोजन में विभिन्न भार वर्गो में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें मास्टर्स मैन कैटेगरी (पुरुष वर्ग) ,75 किलो ग्राम भारवर्ग, एकल प्रतियोगिता में अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश से रविंद्र राजभर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता जनपद का नाम रोशन किया।
जीत कर आए रविंद्र राजभर का स्वागत अकबरपुर , रेलवे स्टेशन पर फूल माला व भगड़ा बजा कर किया गया।
रविंद्र राजभर ने कहा कि आज के समय में अपने आप को फिट रखने के लिए मार्शल आर्ट एक अच्छा माध्यम है जिसका अभ्यास किसी भी उम्र में किया जा सकता है।
इस विधा को हमारी बहन -बेटियों को जरूर सीखना चाहिए जिससे वह अपनी आत्म सुरक्षा कर सके, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है आने वाले समय में भारत के युवा सभी खेलो में अच्छा प्रदर्शन करेंगे व देश के लिए मेडल जीतेंगे
इस अवसर पर ज्ञानचंद राजभर, प्रेम चंद,नेतराम राजभर, वेदप्रकाश पाल,प्रमोद यादव,राजेश कुमार, रेखा,मानसी राजभर,सभासद आदित्य प्रताप राजभर आदि लोग मौजूद रहें।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360