इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के तत्वावधान में जनपद अम्बेडकरनगर में संचालित स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों के अन्तर्गत बालक एवं बालिका वर्ग में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सत्येन्द्र कुमार यादव, उपनिबन्धक टाण्डा अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के स्वागत के क्रम में क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुकें व मोमेंटो भेंट कर एवं बैच लगाकर किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार है :-
25 मीटर बालक वर्ग में विभूति नारायण ने प्रथम, अद्वित गुप्ता ने द्वितीय स्थान व सारस त्रिपाठी ने तृतीय स्थान, 25मीटर बालिका वर्ग में सावी ने प्रथम, भारवी सिंह ने द्वितीय व परिधि ने तृतीय स्थान, 50मीटर बालिका वर्ग में शानवी यादव ने प्रथम, अद्विरा गुप्ता एवं नित्याशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मी0 बालक वर्ग में श्रेयांश विजय पटेल ने प्रथम, आदित्य यादव ने द्वितीय व आश्रित शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।