इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 09 सितंबर 2024: जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने न्याय पथ पर डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा के पास विकसित किए जा रहे “चिल्ड्रेन पार्क” के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिल्ड्रेन पार्क के समस्त कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कराने तथा समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस निर्माणाधीन पार्क में बच्चों को खेलने हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पार्क में बच्चों के खेलने हेतु स्पाइरल स्लाइड, फाइबर स्लाइड, स्टैंडिंग प्लेटफार्म झूला, जाइंट स्विंग, सी–सा आदि सहित विभिन्न बहुउद्देशीय एवम् आकर्षक खेल उपकरणों को लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह भी मौजूद रहे।