इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा प्रदेश में नव चयनित राजस्व लेखपालों के प्रशिक्षण हेतु शासनादेश जारी किया गया है, जिसके क्रम में जनपद अंबेडकर नगर में नवनियुक्त लेखपालों का प्रशिक्षण राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदान किया जाएगा, आज दिनांक 9 सितंबर 2024 को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे जनपद अंबेडकरनगर में 95 नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर में नव नियुक्त लेखपालों का प्रशिक्षण दिनांक 9 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर एक वर्ष तक चलेगा, जिसमें प्रातः 8:00 बजे से 12:00 तक तथा अपराह्न 1:00 से 3:00 तक दो सत्रों में कक्षाएं आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश भूलेख नियमावली में प्रावधानित व्यवस्था के अनुसार लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय संबंधित जिले के कलेक्टर के नियंत्रण में रहता है तथा प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी होते हैं। प्रधानाचार्य पद तहसीलदार संवर्ग तथा सहायक अध्यापक का पद नायब तहसीलदार संवर्ग का होता है । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर में नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण हेतु उप जिलाधिकारी न्यायिक आलापुर श्री अरविंद त्रिपाठी को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार सदर बलबीर सिंह को प्रधानाचार्य नामित किया गया है। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिकीकरण पर विशेष फोकस के दृष्टिगत इस बार नवनियुक्त लेखपालों के प्रशिक्षण में परंपरागत विषयों के साथ-साथ इन्वेस्ट यूपी के कार्य एवं दायित्व, जनपद में औद्योगिक भूखंडों के सृजन, निवेश मित्र पोर्टल का प्रशिक्षण, लैंड बैंक के सृजन तथा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, कंप्यूटर पर भूलेख जैसे राजस्व विभाग से संबंधित आधुनिक विषयों पर भी प्रशिक्षण हेतु पाठ्यक्रम को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है।
जनपद अंबेडकर नगर में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लेखपालों के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा नवनियुक्त लेखपालों से अपने परंपरागत विषयों में गुणवत्तापरक प्रशिक्षण हासिल करने के साथ-साथ सरकारी सेवक होने के दायित्व तथा आम जनमानस के साथ संवेदनशील होने का आह्वान किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंबेडकर नगर डॉ.सदानंद गुप्ता द्वारा नवनियुक्त लेखपालों को परंपरागत विषयों के गंभीरता पूर्वक अध्ययन के साथ-साथ फील्ड सर्वेक्षण कार्यों तथा जनपद में जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिकीकरण को दिए जा रहे प्रमुखता के दृष्टिगत इन्वेस्ट यूपी के कार्यों को गंभीरता से समझने के लिए प्रशिक्षण में विशेष फोकस देने हेतु निर्देशित किया गया।