इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से जिले को मिला ग्रामीण स्टेडियम,शासन ने पहली किश्त भी जारी की गई है।
कटेहरी विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत सरखने किशुनीपुर में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण होगा।
818.92 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति,पहली किश्त 409.46 लाख जारी की गई हैं।
खेल के तरफ रुचि रखने वाले युवाओं के सपने पूरे होंगे।