इस न्यूज को सुनें
|
न्यौरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) शिक्षा के क्षेत्र में अतिपिछड़े स्थान आमादरवेशपुर (न्यौरी) में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय जयप्रकाश यादव की छठवीं पुण्यतिथि मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। श्री यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शिक्षा के क्षेत्र में अति पिछड़े क्षेत्र आमादरवेशपुर न्यौरी के ऊसर निर्जन स्थान पर तीर्थराज इंटर कॉलेज एवं बाबा बिहारी लाल स्मारक महाविद्यालय आमादरवेशपुर न्यौरी की स्थापना करके शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय जयप्रकाश यादव की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बाबा बिहारी लाल स्मारक महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित उनके समाधि स्थल पर महाविद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश गोपाल द्वारा शांति पाठ का आयोजन किया गया। तथा श्री यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर जे पी हॉस्पिटल में उनके पुत्र विवेक यादव द्वारा पांच मरीजों का नि :शुल्क ऑपरेशन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं योगेंद्र यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री यादव शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से दूरदर्शी थे शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने इस महाविद्यालय की स्थापना की थी। महाविद्यालय के प्रबंधन वेद प्रकाश गोपाल के नेतृत्व में यह महाविद्यालय निरंतर नित्य ऊंचाइयों को छू रहा है।
इस अवसर पर प्रबंधक वेद प्रकाश गोपाल, ब्लॉक प्रमुख रामनगर विकास यादव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, ज्ञान प्रकाश गोपाल, सत्य प्रकाश गोपाल, सदस्य जिला पंचायत अश्वनी यादव, डॉक्टर विवेक गोपाल, पत्रकार अनीस मसूदी ,आकाश गोपाल, डॉ परवेज आलम, शिवम गोपाल, योगेंद्र यादव,राजेश सिंह, विपिन सिंह, भाजपा नेता अनिल सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिराम यादव, कृष्णकांत यादव, वेद प्रकाश धर द्विवेदी, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, गुलनाज फारूकी, रीना रानी, प्रदीप सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों अतिथियों ने श्री यादव को अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।