इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। उप जिलाधिकारी टाण्डा अम्बेडकरनगर को विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त हुयी कि हबीब हास्पिटल में शल्यक कार्य (सीजेरियन प्रसव) किये जाते है चिकित्सालय में पंजीकृत सर्जन नहीं है और न ही सर्जरी की अनुमति है इसी आधार पर आज दिनांक 11.09.2024 को उप जिलाधिकारी टाण्डा अम्बेडकरनगर एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सामु०स्वा०केन्द्र, टाण्डा के द्वारा हबीब हास्पिटल इल्तिफातगंज टाण्डा की जांच अपरान्ह 01:30 वजे की गयी हास्पिटल खुला पाया गया अस्पताल के पास ओ०पी०डी० एवं 10 अन्त रोगी के लिये पंजीकृत है, मौके पर कोई भी भर्ती मरीज नही पाया गया परन्तु ओ०टी० रूम निरीक्षण में क्रियाशील ओ०टी० टेबल, एनेस्थिसिया मशीन का सेटप, आक्सीजरूमन सेलेन्डर, सक्शन मशीन, ओ०टी० लाईट, बैक्यूम आपरेटस (पूल आउट) स्पिलीट ए०सी० पाया गया इससे प्रतीत होता है कि शल्यक कार्य किये जाते है जिसके क्रम में ओ०टी० (आपरेशन थियेटर) को प्रभारी चिकित्साधिकारी की उपस्थित में शील कर दिया गया।