इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) राजकुमार पुत्र देवराज, राजित राम पुत्र ननकऊ एवं कपूर चंद्र पुत्र जवाहरलाल निवासी गौरा बसंतपुर विकासखंड कटेहरी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर ग्राम पंचायत गौरा बसंतपुर में ग्राम प्रधान द्वारा विभिन्न विकास कार्यों में शासकीय धनराशि का दुरुपयोग किए जाने का शिकायती प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह जिला ग्राम विकास अभिकरण ने मय तकनीकी सहायक संबंधित अवर अभियंता प्रा.खं. लोक निर्माण विभाग ग्राम पंचायत गौरा बसंतपुर का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों तथा अभिलेखों की योजनावर गहन जांच की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान गौरा बसंतपुर ने बताया कि जब से वह प्रधान हुआ है तब से आज तक हमारा फर्जी हस्ताक्षर जहां आवश्यकता पड़ती थी बिना हमारे बताए प्रभात वर्मा पुत्र जोखू लाल वर्मा कर देते हैं और हमारे विरोध करने पर हमें बहुत धमकी भी देते हैं और जो इसके पहले सचिव कंचन यादव ग्राम पंचायत आधिकारी थी वो उसी प्रभात वर्मा को प्रधान मानती थी और सचिव को जब हम रोकते थे तो वो हमको डरवाती थी कि जांच होगा तो तुम जेल जाओगे इसलिए चुप ही रहो। अब जब मैं (प्रधान) अपनी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं निभाना चाहा तो हमारे खिलाफ ही प्रभात वर्मा शिकायत दूसरे का साइन बनाकर करने लगे।
परियोजना निदेशक ने बताया कि जांच में पाया गया कि ग्राम प्रधान की डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर) का उपयोग जबरदस्ती प्रभात वर्मा द्वारा किया जा रहा था जिसके माध्यम से अभी तक बड़ी अनियमितता हुई है। जांच में पंचायत भवन बहुत ही खराब गुणवत्तापूर्ण थी। अन्य कार्यों की पत्रावली मौके पर नहीं मिली जिसे कंचन यादव सचिव ने अभी तक अपने पास रखी हैं इससे प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत की लाखों धनराशि का गबन कर लिया गया है। प्राप्त जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने तत्कालीन सचिव पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ ही प्रभात वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर निर्देश दिए।