अंबेडकर नगर 12 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरी निकाय में स्वच्छता ही सेवा (एस एच एस) 2024, एक राष्ट्रव्यापी अभियान के सफल बनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों में *स्वच्छता ही सेवा 2024, एक राष्ट्रव्यापी अभियान* को चलाया जाना है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 की थीम/मुख्य विषय *स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता* है। जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार इस स्वच्छता अभियान में सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जन सामान्य को जागरूक करने एवं एडवोकेसी हेतु विभिन्न गतिविधियों को आयोजन करने, श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता तथा लक्षित इकाई के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित कराए जाने तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर समस्त सफाई मित्रोंढ की स्वास्थ्य जांच करने और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने आदि हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए ‘स्वाभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ की संकल्पना को साकार किया जाए। सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों, यात्रा मार्ग और धार्मिक स्थलों पर जन सहभागिता से मिशन मूड में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वच्छता कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्थाओं,युवक एवं महिला मंगल दलों को शामिल किया जाए। सभी विद्यालय एवं कार्यालयों में स्वच्छता शपथ ली जाए। मनरेगा श्रमिकों, पर्यावरण मित्रों का हेल्थ चेकअप कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को स्वच्छता कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजकुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, डीपीआर ओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।