इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 13 सितंबर 2024। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सांसद लाल जी वर्मा तथा माननीय विधायक टांडा राम मूर्ति वर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में बैठक आहूत की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदेय स्थलों का संभाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराए जाने के निर्देश के क्रम में मा. आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुरूप विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी के क्रम में दिनांक 20 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन, आवश्यकतानुसार नए भवनों की पुनर्व्यवस्था और पहचान कर दिनांक 29 अगस्त 2024 तक जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रारूप पर भौतिक सत्यापन और प्रस्तावित मतदान केन्द्र के संबंध में सीईओ कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। तथा दिनांक 04 सितंबर 2024 व 09 सितंबर 2024 को राजनीतिक दलों के साथ बैठक और मतदान केन्द्र प्रस्ताव की प्रारूप सूची तैयार कर मा. आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार दिनांक 11 सितंबर 2024 को दावों और आपत्तियों के लिए मतदान केन्द्रों का आलेख्य प्रकाशन कर राजनीतिक दलों को मौजूदा मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव में सुधार सहित मतदान केन्द्रों के आलेख्य प्रकाशन की प्रति उपलब्ध करा दी गई है।
इसके उपरांत माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में उनके सुझाव एवं आपत्तियों के गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी से प्राप्त सुझाव एवं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मा. आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर 2024 वर्तमान सांसद, विधायकों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक में आई शिकायतों और सुझावों के निपटाने के बाद सूची को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा। दिनांक 19, 20 व 21 सितंबर 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सभी अनुलग्नकों के साथ प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की विधानसभावार सूची उपलब्ध कराना है तथा दिनांक 25 सितंबर 2024 को सीईओ कार्यालय द्वारा मतदान केन्द्र के प्रस्ताव को ईसीआई की मंजूरी के लिए भेजना है। बैठक के दौरान माननीय सांसद लालजी वर्मा, विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि विनय पांडेय, जलालपुर विधायक प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, बसपा से अजमल कुरैशी, कांग्रेस से गुलाम रसूल, अपना दल यस से चौधरी शिवम पटेल, सीपीआई एम से राजेश तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।