इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ
कटेहरी, अंबेडकर नगर। जनपद अम्बेडकरनगर से अयोध्या धाम को जाने वाले अम्बेडकरनगर अयोध्या मार्ग पर स्थित कटेहरी बाजार कटेहरी विधानसभा का मुख्य बाजार है। कटेहरी बाजार में घनी आबादी होने के कारण प्रायः जाम की समस्या रहती है। जिससे अयोध्या धाम को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कटेहरी बाजार में बाईपास का निर्माण कार्य
हो जाने से अयोध्या धाम को जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उक्त कटेहरी बाईपास बहराईच फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग (एस0एच0-30) के चैनेज-162.100 से निकल कर प्रतापपुर चमुर्खा एवं गौरा बसंतपुर के राजस्व ग्रामों से होकर कटेहरी बाजार के दक्षिण से होते हुए पुनः बहराईच फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग के कि0मी0-165.500 (तिवारीपुर मोड़) से होकर निकलेगी। जिसकी लंबाई 3.80 कि०मी० है, तथा निर्माण कार्य की लागत रू0 6358.77 लाख है। उक्त कार्य की स्वीकृति हेतु पत्रावली वित्त विभाग से अनुमोदित हो चुकी है, स्वीकृति अविलम्ब मिलने की सम्भावना है।
कटेहरी बाईपास का निर्माण कार्य हो जाने से अयोध्या से आजमगढ़ को जाने वाली आम जनता को कटेहरी बाजार में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा। उक्त बाईपास की स्वीकृत को लेकर लोगो में काफी खुशी है, तथा क्षेत्र में चारो तरफ सरकार की काफी प्रशंसा हो रही है।