इस न्यूज को सुनें
|
- किछौछा में हुए साइन बोर्ड प्रकरण में पुलिस ने लिया एक्शन कई हुए नामजद तो कई अज्ञात।
- दर्ज नाम में कई अपराधी भी प्रवृत्ति के हैं जिनके पहले से अपराध थाने में दर्ज हैं।
- कुछ के परिवारों में अपराध जगत से पुराना नाता है।
- अब चलेगा पुलिस का चाबुक कानून को हाथ में लेने का पुलिस बताएगी अंजाम
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बीते दिनों शिशु मंदिर तिराहे पर साइन बोर्ड लगा हुआ था जो की जर्जर अवस्था में कभी भी किसी भी अनहोनी का दावत दे रहा था। बोर्ड को बदलने के लिए नगर पंचायत कर्मचारी राम सिंगर, स्काई लिफ्ट ड्राइवर सूरज व अन्य दो सहायक अपने अधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए साइन बोर्ड को बदलने गये थे। सौरभ कनौजिया व धर्मजीत के साथ जलालपुर मार्ग किछौछा पहले मोड शीश मंदिर तिराहे पर लगे साइन बोर्ड को नवीनीकरण के लिए उतार रहे थे कि इसी दौरान मुशर्रफ हुसैन (चुन्नू मियां) पुत्र मुजफ्फर हुसैन, अता रहमान पुत्र मैंफुजुर्रहमान, फैसल पुत्र मुशर्रफ हुसैन, अर्सी पुत्र मुशर्रफ हुसैन, फुरकान पुत्र मो०जमील इदरीसी, मोहम्मद पुत्र राजू खादिम,हसिन पुत्र जमील अशरफ, हुसैनी पुत्र जमील अशरफ, खालिद बैटरी पुत्र नब्बू, जाहिद अशरफ पुत्र शरीफ अशरफ, आशिफ पुत्र नब्बू, हसीन अशरफ पुत्र आफताब अशरफ,औकिल भवई पुत्र अज्ञात, फुरकान पुत्र जमील इदरीसी व 15-20 अज्ञात लोग निवासीगण किछौछा गोलबंद ढंग से आ धमके।
आव देखा न ताव आग बबूला होकर कर्मचारियों पर बिफर पड़े और अराजकता की सारी हदें पार करने लगे।
देखते ही देखते अभद्रता करने लगे और जब इसका विरोध कर्मचारियों ने किया और कहा कि हम तो अपना काम कर रहे हैं हमें जो आदेश है हम वही कर रहे हैं लेकिन अराजकतत्वों की मनसा कुछ और ही थी। संख्या बल होने के कारण शासन और प्रशासन व कानून से बेखौफ नगर पंचायत के कर्मचारी को जाति सूचक गलियों की बौछार करना शुरू कर दिया कहां कि यह सब अभी तुरंत बंद करो नहीं तो तुम लोगों को मारकर दफना देंगे कहते हुए मारने पीटने के लिए टूट पड़े और स्काई लिफ्ट की चाबी भी छीन लिया।एकजुट गोलबंद होकर कर्मचारियों को मारने पीटने लगे और कालर पकड़ कर धकेल दिया और कर्मचारी जमीन पर जा गिरा।
मुशर्रफ हुसैन( चुन्नू मियां) साथ विपक्षीगण एकजुट गोलबंद होकर जाति सूचक गालियों के साथ मारने पीटने की घटना को अंजाम दिये जो कि दर्शाता है कि इनकी घृणित मानसिकता किसी भी हद को पार कर सकती है। अराजक तत्वों की दबंगई के कारण नगर पंचायत के कर्मचारीगण काफी डरे और सहमें हुए हैं।
अराजकतत्वों की दबंगई के कारण नगर पंचायत के मान- सम्मान को काफी आघात पहुंचा है और इस तरह की दूषित और घृणित मानसिकता से घटना को अंजाम देने के कारण क्षेत्र में अराजकता का माहौल व्याप्त है। घटना के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार प्रकरण के संबंध में बसखारी थाना निरीक्षक संत कुमार सिंह ने घटना को संज्ञान में लेते हुए बीएनएस की धारा एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज किया।
अराजकता फैलाने वाले में 14 लोगों के खिलाफ नामजद और 15- 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2),115(2),352,351(3), एससी एसटी 3(1)(द),3(1)(घ),3(2)(VA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय आम हो गया है।
प्रकरण के संबंध में सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है तत्परता के साथ कार्रवाई की जाएगी।