इस न्यूज को सुनें
|
आज़मगढ। (आशा भारती नेटवर्क) सगड़ी तहसील के वि .डी .एस . इन्टर कालेज में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
संकल्प संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) उत्तर प्रदेश के प्रयास और विधालय प्रधानाध्यापक मोहम्मद फैजान के नेतृत्व में बारावफात पर निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) की स्थापना के रजत जयंती वर्ष रक्तदान का कार्यक्रम किया गया उक्त कार्यक्रम में 37 रजिस्ट्रेशन और 24 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ रक्तदाताओ में जाहिर, संदीप, राजेंद्र, सुनील, अमित, फैजान, बृजेश, सतीश, विकास, आलोक, संदीप, लवकुश आदि लोगो ने रक्तदान किए और लोगो का मदद करते रहने का आश्वासन दिये ब्लड बैंक टीम महामृत्युंजय हॉस्पिटल में ब्लड बैंक के काउंसलर दिनेश, डाक्टर विजय, बब्लू, राहुल आदि मौजूद रहें।