इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भारतीय जनता पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा अभियान के रूप में मना रही है। श्री शीतला माता मठिया मंदिर घसियारी टोला में स्वच्छता अभियान के तहत एकत्रित भाजपाइयों ने परिसर में साफ सफाई किया। भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने कहा कि स्वच्छता तो हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा है यदि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे और साफ सफाई रखे, तो गंदगी खुद ब खुद गायब हो जाएगी।उन्होंने विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी। कार्यक्रम संयोजक नगर महामंत्री विकाश निषाद ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत आज से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, आयुष्मान भारत योजना का स्वस्थ शिविर, सचित्र प्रदर्शनी, संगोष्ठी, पोधरोपण आदि कार्यक्रम होंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाते हुए ‘‘सेवा परमो धर्म‘‘ को चरितार्थ किया जाएगा।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,भाजपा नेता महेंद्र प्रताप चौहान,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,आसाराम मौर्य,डेविड गोरे, सभासद अजीत निषाद,शीतल सोनी,नगर मंत्री सतनाम सिंह,अमित गुप्ता,शक्ति केंद्र संयोजक विनय मिश्र,मनीष सोनी,शरद जायसवाल,गुलाब चन्द अग्रहरी ,दीपचंद,रजनीश, संजय सोनकर, हरिओम सोनी उपस्थित रहे।