इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अधिवक्ता परिषद अवधि इकाई अम्बेडकरनगर द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 32 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें अधिवक्ता परिषद व अन्य वरिष्ट अधिवक्ताओं ने दीप प्रज्जवलन कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसके पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ताओ का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया, अतिथियो के स्वागत सम्मान के बाद मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन अम्बेडकरनगर के सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अधिवक्ता परिषद के गठन व उसके उद्देश्यो के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की, तत्पचात वरिष्ठ अधिवक्ता सहित अन्य वक्ताओ ने परिषद के गठन व उद्देश्य पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि अधिवक्ता न्यायिक व्यवस्था का प्रमुख अंग है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद महामंत्री बृजराज पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंत्री सर्वेश कुमार पाण्डेय व शिव कुमार कोषाध्यक्ष कर्मचन्द्र यादव, सदर तहसील अकबरपुर प्रभारी सर्वेश कुमार यादव, पूर्व महामंत्री सुरेशचन्द्र पाण्डेय एवं अधिवक्ता विचित्र नन्दन तिवारी, अश्वनी तिवारी, शेखर वर्मा, अभिषेक यादव, नीरज श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता परिषद महामंत्री बृजराज पाण्डेय ने सभी अतिथियो व अगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360