इस न्यूज को सुनें
|
इस अवसर पर एमएलसी महोदय व जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों का समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है, उन्होंने समस्त क्षेत्र में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम रखने, नियमित एंटी लार्वा का छिड़काव करने तथा फॉगिंग करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार से वेक्टर जनित बीमारी न होने पाए इसके लिए भी लोगों को जागरूक रखा जाए तथा समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसी के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनसे संबंधित समस्त सुविधाएं शासन के निर्देशानुसार नियमित सुनिश्चित रखी जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति बेहद ही संवेदनशील हैं, बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मदद की जा रही है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फसलों के नुकसान का सर्वे कर तत्काल कृषकों को राहत उपलब्ध कराई जा रही है।