इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता — प्रिन्स शर्मा आलापुर
• समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए वरिष्ठ समाजसेवी नीरज मौर्य को “मानवता दूत” की उपाधि से सम्मानित किया गया…
ग्लोबल फाउंडेशन एवं नव जीवन सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदानी सम्मान समारोह राधारानी गार्डन,बरी चौराहा,फतेहाबाद रोड,फिरोजाबाद में कई राज्यों से आए हुए समाजसेवियों को सम्मानित किया गया..!!
निःस्वार्थ मानव सेवा की भावना से समाजसेवी नीरज मौर्य द्वारा जरूरतमंदों व असहायो के लिए रक्तदान कर सराहनीय सेवा कार्य को देखते हुए उत्कर्ष मानव सेवा के लिए समाजसेवी नीरज मौर्य को “मानवता दूत” की उपाधि से सम्मानित किया गया..!!
समाजसेवी नीरज मौर्य ने कहा इस सम्मान के हकदार हमसे जुड़ें सभी रक्तदाता भाई जो जरूरतमंद को रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहते हैं,आज उनकी बदौलत हम इस मुकाम पर पहुंचे है..!!
समाजसेवी नीरज मौर्य ने ग्लोबल फाउंडेशन एवं नवजीवन सोसायटी के अध्यक्ष इंजीनियर भूपेन्द्र निषाद जी एवं पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया..!!