इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता — प्रिन्स शर्मा आलापुर
अंबेडकरनगर– पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया।मामला जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।जहां बुधवार की देर शाम पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरैया बाजार से रितिक पुत्र इंद्रजीत निवासी हज्जीपुर थाना जहांगीरगंज को चोरी की वेल्डिंग मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अक्षय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक नितिन चौधरी,प्रमोद खरवार कांस्टेबल संतोष यादव,गौरव यादव,देव प्रकाश की टीम ने 24 घंटे में चोरी के आरोपी को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।