इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) स्वास्थ्य विभाग में लेखाकार की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ठग ने महिला से दो लाख 74 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में महिला ने तहरीर देकर केस दर्ज करवाया है।
अकबरपुर कोतवाली के मीरमलूकपुर गांव की ऊषा सिंह के अनुसार मार्च 2023 को अकबरपुर में सुलतानपुर जनपद के गोलाघाट निवासी अभिषेक मिश्र मिला। उसने उससे कहा कि उसका स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पकड़ है। पांच लाख रुपये में स्वास्थ्य विभाग में लेखाकार की नौकरी दिला देगा। वह उसके झांसे में आ गई, 18 मार्च को उसने पुरानी तहसील चौराहा अकबरपुर में अभिषेक को दो लाख रुपये नकद दिए। बाकी पैसे कुछ दिन बाद देने की बात कही। इस पर अभिषेक ने उससे कहा कि यदि पांच दिनों के भीतर पूरा पैसा नहीं मिलेगा तो दिए गए पैसे की वापस नहीं होगी। तब ऊषा ने अपने बेटे सूरज सिंह से अभिषेक मिश्र के 19 मार्च को 20 हजार रुपये, 20 मार्च को 30 हजार, 21 मार्च को नौ हजार रुपये तथा 22 तारीख को 15 हजार रुपये भिवजाए। दो लाख नकद और 74 हजार रुपये की रकम ऑनलाइन मोबाइल नंबर पर भेज दी। इसके बाद भी उसने नौकरी नहीं दिलाई। हर दिन कोई न कोई बहाना बनाकर टरकाता रहा।