इस न्यूज को सुनें
|
पत्रकार — प्रिन्स शर्मा
• बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी के चालक की संलिप्तता की भी थी चर्चा
• बैंक ऑफ बड़ौदा न्यौरी शाखा का कैशियर भी गिरफ्तार
आलापुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) समाजवादी पार्टी का झंडा लगी कार में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चल रहा था जिसका बसखारी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। बसखारी पुलिस का दावा है कि बीती रात्रि लगभग 03 बजे सपा का झण्डा लगी एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर नम्बर UP 32 PQ 5799 पर सवार एक महिला सहित 06 लोगों को अर्धनग्न हालत में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का दावा है कि आज़मगढ़ की तरफ से आने वाली कार जब अचानक रुकी तो उसके खुले हुए शीशे से मादक व अश्लील आवाजें बाहर आ रही थी जिसके बाद महिला सिपाही ने पर्दा का ख्याल रखते हुए कार में बैठी महिला को हिरासत में लिया और अन्य आधा दर्जन लोगों को भी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया। कार की तलाशी लेने पर 10 पैकेट कंडोम,सात मोबाइल, 1710 रुपया नगद बरामद कर स्विफ्ट डिजायर कार को सीज कर दिया गया तथा मुकदमा अपराध संख्या 302/24 पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4, 5, 7 व 8 तथा बीएनएस की धारा 143 व 144 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अनैतिक देह व्यापार में शामिल एक महिला सहित 35 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी महुआ थाना मुरादपुर जनपद आजमगढ़ हाल मुकाम कैशियर बैंक आफ बड़ौदा शाखा न्योरी थाना कटका, 19 वर्षीय शिवम यादव पुत्र अजीत यादव उम्र निवासी आमादरवेशपुर थाना आलापुर, 18 वर्षीय पवन पुत्र दशरथ निषाद निवासी नसीरपुर थाना आलापुर, 24 वर्षीय मुकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी नसीरपुर थाना आलापुर, 19 वर्षीय अमृत लाल पुत्र राम भुआल निवासी आमादरवेशरपुर थाना आलापुर व 22 वर्षीय रितिक पुत्र पप्पू निवासी बनपुरवा थाना कटका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चर्चा है कि महिला व अभियुक्तों को छुड़वाने के लिए कई सफेदपोश लोगों ने भी अथक प्रयास किया लेकिन सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य व बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने किसी की नहीं सुनी। अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ़्तार आरोपियों में बिजली विभाग के एक उच्च अधिकारी के चालक का भी नाम काफी चर्चा में था हालांकि पुलिस ने इंकार कर दिया। बहरहाल अनैतिक देह व्यपार के लिए कार को सुरक्षित स्थान में कर अश्लील काम कर रही एक महिला सहित 07 लोगों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जिला जेल रवाना किया गया है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।