इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) ग्राम सभा समडीह व हालपता – विजय गांव तहसील अकबरपुर अंबेडकर नगर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह (एडवोकेट) को उप जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) पद पर आगामी तीन वर्ष के लिए संबद्ध किया गया। शासन की ओर से शासन के मुकदमों की पैरवी करने के लिए आबद्ध किया गया।