इस न्यूज को सुनें
|
पीड़ित अनमोल गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात कर न्याय की लगाई गुहार जांच एसटीएफ से कराने की मांग
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में पीड़ित अनमोल की शिकायत पर एडीएम डॉक्टर सदानंद गुप्ता और एआईजी स्टाम्प अविनाश पांडेय ने जांच शुरू कर दी है। अनमोल ने गोरखपुर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई और एसटीएफ से मामले की जांच कराने की मांग की।
पीड़ित ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी कर जमीन लिखवाने का प्रयास किया गया है और भूमाफियाओं के दबाव में उसकी सुनवाई नहीं हो रही। मुख्यमंत्री ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा, डीएम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। अकबरपुर तहसील के फत्तेपुर पकड़ी निवासी अनमोल के दोनों भूखंडों की जांच के लिए एआईजी स्टाम्प ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित से बयान लिया और उसे न्याय का आश्वासन दिया। अनमोल ने बताया कि उसकी मौजा फतेहपुर पकड़ी में 1430 वर्ग फीट जमीन है, जिसे वह 35 लाख रुपये में बेचने के लिए सहमत हुआ था।
बता दें कि 31 अगस्त को उपनिबंधक कार्यालय अकबरपुर में जाकर क्रेता के खाते में 35 लाख रुपये RTGS किए, लेकिन उस दिन बैनामा नहीं कराया गया। बाद में, 5 सितंबर को उसे डराकर रजिस्ट्री कार्यालय ले जाया गया, जहां उसके साथ फर्जीवाड़ा कर उसकी करोड़ों रुपए की कीमती जमीन मौजा गौहन्ना का बैनामा रजिस्ट्री करवा लिया गया।
पीड़ित का कहना है कि रजिस्ट्री कार्यालय के बाबू बी.ड़ी सिंह द्वारा कुछ भी बयान नहीं लिया गया और रजिस्ट्री करा दी गई।