इस न्यूज को सुनें
|
प्रिंस शर्मा/आलापुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आलापुर तहसील क्षेत्र निकट नगर पंचायत जहांगीरगंज में स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत पूरे भारत में यह कार्यक्रम बीते 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जा रहा है । आपको बता दें कि इसी सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत जहांगीरगंज के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया।
नगर पंचायत जहांगीरगंज अध्यक्ष सुनीता प्रतिनिधि सुनील कुमार द्वारा नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को समस्त वार्डों में प्रतिदिन साफ-सफाई एवं कचरा उठान के निर्देश दिये। नागरिकों से वार्ड में गंदगी न फैलाने तथा कचरा गाड़ी में ही कचरा डालने की अपील की। नगर पंचायत जहांगीरगंज अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी द्वारा सभी वार्ड मोहल्ला जहांगीरगंज बाजार, मामपुर नारियांव में घूमकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा गंदगी मिलने पर तत्काल स्थल की साफ-सफाई एवं कचरे का उठान कराया गया।इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्री द्विवेदी ने बताया कि समेत सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।आम जनमानस से अपने घर के पास स्थित गलियों, नालियों में कचरा न फेंकने तथा सुबह डोर टू डोर कचरा कलैक्ट करने वाले वाहन में ही कचरा डालने की जागरुक किया।
इस मौके पर मोहल्ला बाजार वासियों एवं मोहल्ला में भी विशेष सफाई अभियान चलाते हुये स्कूल धार्मिक स्थल,मन्दिर एवं सड़कों, नालियों की साफ-सफाई कराई गई एवं कचरे का उठान कराया गया। इस दौरान नगर पंचायत जहांगीरगंज अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थित में सभी लोगों को एवं आम जनमानस को स्वच्छता रखने, यहाँ-वहाँ कचरा न फेंकने के बारे में बताया गया और वही साफ सफाई स्वच्छता अभियान के तहत शपथ दीलाई गई।इस मौके पर कार्यलय सहायक दिनेश कुमार बालगोविंद नरेंद्र सिंह सर्वेश,अशोक विजयपाल अवनीश श्रीवास्तव अमरेंद्र, सफाईनायक संदीप कुमार मोहम्मद शोयब अरविन्द ध्रुवप्रसाद विजय गोपाल सफाई कर्मचारी अंगद मुकेश रामलौट सचिन नीलम संगीता अनीता लालचंद इंद्रेश रामभरत रामाशीष वीरेंद्र सोनकर सुशील रीना सफाई कर्मचारी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।